
” सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”–बिलासपुर। नगर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां से विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की। युवक ने घर में मौजूद चाकू से अपने सीने पर वार कर खुद को घायल कर लिया। समय पर अस्पताल पहुंचने से उसकी जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र में रहने वाला दीपक अल्फ्रेंड अपनी मां प्रतिमा अल्फ्रेंड के साथ रहता है। हाल। ही में उसकी प्राइवेट नौकरी चली गई थी और उसे नशे की लत भी थी। इसी कारण उसकी मां उसे नशा छोड़ने और जीवन को सुधारने की सलाह देती थी। सोमवार सुबह करीब 6 बजे भी इसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में नशेड़ी दीपक ने चाकू से खुद को चोट पहुंचाया। मां प्रतिमा ने तुरंत बेटे को संभाला और अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार कर जान बचा ली। हताहत की माँ प्रतिमा इस घटना से बेहद हताश हो गई।





