
. सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”-बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिरगिट्टी पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत शहर में अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। अभियान के तहत पुलिस टीम ने रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध युवकों की तलाशी ली। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी अरबाज खान पिता सादिक खान उम्र 22 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर तिफरा के पास से एक बटनदार धारदार चाकू बरामद किया। इसी तरह कसिम खान पिता मो. रईस खान उम्र 19 वर्ष निवासी कमल नगर तिफरा के कब्जे से धारदार चापड़ बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।





