रायपुर, 01 जनवरी 2025:रायपुर पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही सख्त मुहिम के तहत तेलघानी नाका चौक और गंजपारा मंडी क्षेत्र में दो आरोपियों को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
1.तेलघानी नाका चौक से गिरफ्तारी:
मुखबिर से सूचना मिलने पर 23 वर्षीय समीर खान को धारदार कटारनुमा चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। वह शांति नगर, टंडन डेयरी के पास का निवासी है।
2. गंजपारा मंडी से गिरफ्तारी:
इसी दिन दूसरी कार्रवाई में 22 वर्षीय राजेन्द्र निषाद को गंजपारा मंडी क्षेत्र में बटनदार चाकू के साथ पकड़ा गया। वह सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी है।आगे की कार्रवाई:दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें केंद्रीय जेल रायपुर भेजा गया।पुलिस ने बताया कि इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे।