रायपुर/28 मार्च 2025:- वरिष्ठ पत्रकार एच.डी. महंत ने हाल ही में राष्ट्रीय न्यूज़ सर्विस (एनएनएस) के निदेशक हर्ष शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारिता के समकालीन परिदृश्य, मीडिया की भूमिका और समाचार प्रस्तुति के बदलते स्वरूप को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में विशेष रूप से क्षेत्रीय समाचारों को मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता, डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और स्वतंत्र पत्रकारिता की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। एच.डी. महंत ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और इसका दायित्व निष्पक्ष एवं सटीक सूचना देना है। उन्होंने पत्रकारों के समक्ष आ रही कठिनाइयों और मीडिया संस्थानों पर बढ़ते व्यावसायिक दबावों पर भी चिंता व्यक्त की। राष्ट्रीय न्यूज़ सर्विस के डायरेक्टर ने इस दौरान बताया कि उनकी एजेंसी सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में मीडिया का दायित्व न केवल सूचना देना है, बल्कि समाज को जागरूक करना भी है। दोनों के बीच समाचारों की प्रस्तुति में तकनीकी नवाचारों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। एच.डी. महंत ने इस बात पर बल दिया कि पत्रकारों को निरंतर सीखते रहना चाहिए और पाठकों तक निष्पक्ष व तथ्यपरक जानकारी पहुंचानी चाहिए। यह मुलाकात पत्रकारिता की बदलती प्रवृत्तियों को समझने और इसे और अधिक जनहितकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
वरिष्ठ पत्रकार श्री महंत ने कहा कि समाचार हमारी आत्मा है हम उनके द्वारा आम जनता की आवाज को बुलंद करते हुए आगे बढ़ाते है।