छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

शासकीय प्राथमिक शाला घाना में प्रधान पाठक के जन्मदिन पर नेवता भोज का आयोजन

सारंगढ़ बिलाईगढ़/शासकीय प्राथमिक शाला घाना में प्रधान पाठक राजेश कुमार देवांगन का जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में केक काटा गया और नेवता भोज का आयोजन किया गया। बच्चों और शिक्षकों के बीच उत्साह की लहर थी। कार्यक्रम में प्रधान पाठक देवांगन ने बच्चों को शिक्षा की महत्वता बताते हुए प्रेरित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालय आएं, मेहनत से अध्ययन करें और अच्छे नागरिक बनें।

अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रधान पाठक ने बच्चों को कॉपी और कलम उपहारस्वरूप भेंट की, जो पढ़ाई में उनके लिए सहायक होगी। साथ ही बच्चों को पोषण आहार के रूप में मिठाई, केला और बिस्किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल यादव, संकुल समन्वयक शशि चंद्रा और अन्य शिक्षकगण भी शामिल हुए।

विशेष रूप से इस कार्यक्रम में चिकनीडीह के प्रधान पाठक धीरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान पाठक नरेश मनहर, चेतन लाल चंद्रा, ऐस ऐन साहू, मूलचंद देवांगन, अरुण कुमार देवांगन, गणेश्वर साहू और मंजूलता साहू उपस्थित थे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया और बच्चों को भविष्य के प्रति प्रेरित किया।

इस आयोजन ने बच्चों और शिक्षकों के बीच आपसी मेल-जोल और सामूहिकता की भावना को प्रोत्साहित किया। प्रधान पाठक के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा।

Related Articles

Back to top button