छत्तीसगढ़रायपुर

सर्वप्रथम मतदान ,बाद एक पौधा लगाएं , ,

रायपुर/वैल्यूज प्रॉपर्टी सीईओ व्यवसायी शशिकांत कश्यप का कहना है पहले करें मतदान, उसके बाद बाकी काम वर्तमान परिदृश्य में हम सब महान भारत के नागरिकों का एकमात्र संकल्प होना चाहिए -शत-प्रतिशत मतदान। हमारा महान भारत देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र का अर्थ है – देश के नागरिकों के द्वारा, देश के नागरिकों के लिए, देश के उचित नागरिकों का चयन जो कि देश में उचित एवं सही सरकार दे।यह सब तभी संभव है,जब हमारे महान भारत देश का प्रत्येक नागरिक मतदान में हिस्सा लेगा। योग्य, उचित प्रतिनिधि का चयन भी सभी के मतदान से ही संभव है।आज हम सबको ऐसे प्रतिनिधि की आवश्यकता है।जो अपने निजी स्वार्थ को त्यागकर देश के नागरिकों की आवश्यकताओ को पूर्ण करने के लिए कार्य करें। देश के सर्वांगीण विकास एवं उन्नति के लिए मजबूत सरकार का होना अत्यंत आवश्यक है। मेरा सुझाव है कि मतदान के दिन, मतदान करने के पश्चात देश के प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। मतदान करने से देश का लोकतंत्र मजबूत होगा और वृक्षारोपण से हमारा पर्यावरण अच्छा होगा। पर्यावरण अच्छा होने से देश के नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा होगा एवं बीमारियां कम होगी। फलस्वरूप देश के सभी नागरिक, मेहनत एवं लग्न से देश के विकास तथा प्रगति में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे सकेंगे।

Related Articles

Back to top button