सारंगढ़ क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण : नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 जनवरी 2025/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव अंतर्गत जिले में जिला पंचायत के सदस्य पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025 निर्धारित है, जिसका नामांकन कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में होगा। जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए अनुसूचित जाति महिला पद हेतु संबंधित 24 ग्राम पंचायत में पासीद, मल्दा (अ), दहिदा, भद्रा, सिंघनपुर, कोसीर, पाट, अंडोला, जशपुर, कुम्हारी, भांठागांव, कपिस्दा (अ), बरदुला, तिलाईदादर, गन्तुली बड़े, मुड़वाभांठा, सिलियारी, उच्चभिट्ठी, बरभांठा (ब), जसरा, गन्तुली छोटे, डडाइडीह, रीवापार, बटाउपाली (अ) शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 के लिए अनुसूचित जाति महिला पद हेतु संबंधित 23 ग्राम पंचायत में भेड़वन, घोटला छोटे, रेड़ा, कोतरी, बासीनबहरा, उलखर, खैरा छोटे, कुर्राहा, जिल्दी, हरदी, सुलोनी, कौवाताल, सुवाताल, हिर्री, ग्वालिनडीह, गोड़म, पिण्डरी बा.पा., खुडुभांठा, भोथली, भीखमपुर, छर्रा, खुरसी, हिच्छा शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 के लिए अनुसूचित जाति मुक्त पद हेतु संबंधित 25 ग्राम पंचायत में मुड़पार बड़े, लेन्ध्रा, सिरोली, गाताडीह, खम्हारडीह, उधरा, पचपेड़ी, अमलीपाली (अ), परसकोल, बोरिदा, परसदा बड़े, कलमी, साल्हे, गोड़िहारी, दुर्गापाली, चंदाई, कुधरी, बरभांठा (अ), छिन्द, कटेकोनी, कोतमरा, चांटीपाली, सुन्दराभांठा, छुहीपाली, कटेली शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए अनारक्षित मुक्त पद हेतु संबंधित 26 ग्राम पंचायत में टिमरलगा, गुड़ेली, धौराभांठा, बंजारी, अमलीडीपा, कपिस्दा (ब), नौरंगपुर, मुड़ियाडीह, खर्री बड़े, ठाकुरदिया, अमझर, मौहाढोढा, घोटला बड़े, खरवानी बड़े, सिंगारपुर, फर्सवानी, माधोपाली, बुदेली, मल्दा (ब), डोमाडीह (अ), गोड़ा, परसदा छोटे, कपरतुंगा, खरवानी छोटे, छातादेई, जेवरा शामिल है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 के लिए अनारक्षित मुक्त पद हेतु संबंधित 31 ग्राम पंचायत में टाडीपार, डोमाडीह (ब), ,खजरी, पहन्दा, पठारीपाली (देवगांव), केडार, अमलडीहा, भंडीसार, गंजाईभौना, सहसपानी, खर्री छोटे, रापागुला, भंवरपुर, चंवरपुर, दानसरा, बोईरडीह, बटाउपाली (ब), बैगीनडीह, सालर, अमलीपाली (ब), रामटेक, अचानकपाली, कनकबीरा, सराईपाली, खम्हारपाली, घठोरा, दबगांव, अमेठी, मुड़पार छोटे, लीमगांव, खोखसीपाली शामिल है।