अंबिकापुरछत्तीसगढ़

सीतापुर विधानसभा के पत्रकारों ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

सरगुजा, 26 अक्टूबर 2025/सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के पत्रकार आज सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के विवादित बयान के विरोध में लामबंद हो गए हैं। वायरल वीडियो में आकांक्षा टोप्पो द्वारा पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने से पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

आहत पत्रकारों ने आज सरगुजा पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी बतौली को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें संबंधित वायरल वीडियो की जांच कर अभद्र शब्दों के प्रयोग के खिलाफ कड़ी एवं ठोस कार्रवाई की मांग की गई है।

पत्रकारों ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह के बयान समाज में पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुँचाते हैं। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे संगठित आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

पत्रकारों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि ऐसे मामलों में साइबर सेल सक्रिय भूमिका निभाते हुए भ्रामक एवं अपमानजनक सामग्री फैलाने वालों पर सख्त कदम उठाए।

Related Articles

Back to top button