जेल में ही रहेंगे देवेंद्र यादव: कोर्ट ने जमानत खारिज की, रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ाई
सूत्रों के अनुसार, भीम रेजीमेंट के एक वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई है।
इस बीच, कांग्रेस विधायक दल की बैठक राजीव भवन में आयोजित की गई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई विधायक देवेंद्र यादव से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे। भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर देवेंद्र यादव को धोखे से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया। बघेल ने आरोप लगाया कि देवेंद्र को एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई और न ही उन्हें बताया गया कि किस अपराध में उनकी गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र को जो नोटिस मिली थी, वह धारा 160 के तहत थी, जो गवाही के लिए होती है, लेकिन पुलिस ने इसे गवाही के बहाने देवेंद्र को हिरासत में लेने का उपाय बताया।
देवेंद्र यादव से मिलने वाले विधायकों में भूपेश बघेल, चरणदास महं, रविंद्र चौबे, उमेश पटेल समेत कुल 15 विधायक शामिल थे।