छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोविड के 11 नए मरीज,कुल 14 एक्टिव केस:दुर्ग में 10 और बालोद में एक पॉजिटिव; जानिए कोरोना से कैसे बचें

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं। दुर्ग में 10 और बालोद में एक मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 241 लोगों की जांच की थी। वर्तमान में प्रदेश में 14 एक्टिव केस हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 4.56% है।

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थम गई थी, लेकिन 28 मार्च के बाद संक्रमणफिर से बढ़ता दिख रहा है। दुर्ग और बालोद के अलावा रायपुर में 2 और धमतरी में 1 कोरोना एक्टिव केस है।

लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने खांसी, बुखार या कोरोना से जुड़े कोई भी लक्षण नजर आने पर लोगों से जांच कराने की अपील भी की है। लोग अपने नजदीकी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड की जांच करवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी हेल्थ सेंटर में कोरोना संक्रमण की जांच का इंतजाम किया है।

दिसंबर 2023 से मार्च तक 6 संक्रमितों की मौत

दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक छत्तीसगढ़ में 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इनमें 5 को पहले से गंभीर बीमारी थी। बेमेतरा के एक युवक को कोरोना के अलावा दूसरी बीमारी नहीं थी, लेकिन उसकी मौत हो गई। पहली और दूसरी लहर में 35 फीसदी मौत केवल कोरोना से हुई थी। बाकी मरीजों को कोई न कोई दूसरी बीमारी थी।

जनवरी में मिले थे 27 कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में इससे पहले साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही कोरोना के 27 नए केस सामने आए थे। सबसे ज्यादा 9 मामले रायगढ़ जिले में थे। वहीं, दुर्ग में 5, रायपुर में 4, बस्तर, कोरिया और बेमेतरा जिले में 2-2 मरीज मिले थे।

सीधे फेफड़ों को संक्रमित करता है वायरस

कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश करता है और सीधे फेफड़ों को संक्रमित करता है। जो लोग दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें कोरोना होने के बाद मौत का रिस्क ज्यादा रहता है। जिन्हें कोई बीमारी नहीं है, उन्हें कम रिस्क रहता है, लेकिन समय पर जांच और इलाज नहीं होने से मरीज की हालत गंभीर हो सकती है।

Related Articles

Back to top button