छत्तीसगढ़कोसीरसारंगढ़ बिलाईगढ़

115 लीटर महुआ शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, कोसीर पुलिस ने भेजा जेल

सारंगढ़ बिलाईगढ़/कोसीर थाना, 20 अक्टूबर 2024 कोसीर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम दहिदा के निवासी सहस भारती (35), पिता भनका भारती को 115 लीटर महुआ शराब और 5 डिब्बे में महुआ पास सहित शराब बनाने के बर्तन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त सामान की कुल कीमत 16,250 रुपये आंकी गई है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सहस भारती अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए जमा कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी के कब्जे से शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए।

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल और अनुविभागीय अधिकारी स्नेहिल साहू के निर्देशन में की गई। मामले में थाना प्रभारी अमृत भार्गव प्रआर विरेन्द्र सिंह ठाकुर ,सुशील यादव ,अंजना मिंज, आरक्षक गौतम भारती, नरेन्द्र चंद्रा,धनसाय कुर्रे, गिरिजा शंकर देवांगन  का विशेष योगदान रहा ।

आरोपी के खिलाफ मामला गैर-जमानती होने के कारण उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button