सारंगढ़ बिलाईगढ़

रायगढ़:12 साल के गौरव का कमाल:आंखों पर पट्‌टी बांध 15 KM तक चलाई साइकिल, हर कोई हैरान, शतरंज, बैडमिंटन और पेंटिंग में भी माहिर, दर्ज हो गया रिकॉर्ड

रायगढ़ में एक 12 साल के लड़के ने गजब का कारनामा कर दिखाया है। आंखों पर पट्‌टी बांधकर साइकिल चलाई। कोतरा रोड क्षेत्र में रहने वाला गौरव तीन साल से आंखों पर पट्टी बांधकर कई कारनामे कर रहा है। इसमें शतरंज, बैडमिंटन, पेंटिंग, लिखना, साइकिल चलाने के अलावा कई अन्य चीजें बहुत ही आसानी से कर लेता है। 12 साल के इस लड़के के कारनामे देखकर हर कोई चकित हो जाता है।

आंखों पर पट्‌टी बांध साइकिल चलाने का रिकॉर्ड

इसी कड़ी में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गौरव ने कुछ नया करने के इरादे से इंदिरा विहार तिराहा पहुंचा। जहां से उसने आंखों पर पट्टी बांधकर साइकिल चलाना शुरू किया, फिर धीरे-धीरे करते हुए उसने संबलपुरी मंदिर तक तकरीबन 15 किलोमीटर साइकिल चलाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

रायगढ़ में 12 साल के गौरव ने आंखों पर पट्‌टी बांधकर चलाई साइकिल ।
रायगढ़ में 12 साल के गौरव ने आंखों पर पट्‌टी बांधकर चलाई साइकिल ।

राहगीर करने लगे तारीफ

साइकिल चलाने के दौरान गौरव के परिजनों के अलावा स्थानीय लोग आगे पीछे चल रहे थे। गौरव के इस प्रतिभा को देखकर इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी रुक गए। उसकी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे।

आंखों पर पट्टी बांधकर खेलता है

जब हमने गौरव के परिजनों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि गौरव बचपन से ही कुछ अलग करने की मंशा रखता था। कम उम्र में ही आंखों पर पट्टी बांधकर खेलने के अलावा हर काम को करना शुरू कर दिया था। लगातार प्रयास करने की वजह से वह इसमें माहिर होने लगा था।

हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

परिजनों ने यह भी बताया कि गौरव पढ़ने और शतरंज खेल में दिमागी रूप से मजबूत है। हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने गौरव तीन साल से मेहनत किया। उसके परिजनों ने उसका पूरा साथ दिया, जिसका नतीजा है कि उसने आंखों पर पट्टी बांधकर साइकिल चलाई और वाहवाही बंटोर रहा है।

विदेशों में भी रायगढ़ की पहचान

बता दें कि रायगढ़ को छत्तीसगढ़ ही नहीं विदेशों में भी कला की नगरी के नाम से जाना जाता है। यहां के अलग-अलग विधाओं के कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुती देकर अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button