छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

16 जून को जामपाली में होगा धरती आबा शिविर

17 गांवों के लिए धरती आबा शिविर की तिथि निर्धारित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जून 2025/धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से 30 जून के मध्य जिले के 17 गांवों में शिविर का आयोजन किया जाना है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर ग्राम पंचायत तिलाईदरहा क्षेत्र के गांव जामपाली में 16 जून को, खम्हारडीह और झींकीपाली में 17 जून को, अमलीडीपा और ग्राम पंचायत घोघरा क्षेत्र के गांव सोनबला में 18 जून को, खर्री और करपी क्षेत्र के परधियापाली में 19 जून को, परसापाली क्षेत्र के गांव भोगडीह और गारडीह में 20 जून को, बघमल्ला और बोडाडीह में 23 जून को, पिरदा और चारपाली में 24 जून को, सलिहा और सुरगुली क्षेत्र के दयालपुर गांव में 25 जून को, खुरदरहा में 26 जून को और तेंदूदरहा में 30 जून को शिविर आयोजित किए जाएंगे। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक के 4 गांव, बरमकेला ब्लाक के 3 गांव, बिलाईगढ़ ब्लॉक के 10 ग्राम शामिल है। इस आयोजन के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी इंद्रजीत बर्मन, सीईओ जिला पंचायत हैं, वहीं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी सारंगढ़ और बरमकेला ब्लॉक के लिए एसडीएम सारंगढ़ और बिलाईगढ़ ब्लॉक के लिए एसडीएम बिलाईगढ़ नियुक्त किए गए हैं।

*सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने शिविर की तैयारी का लिया जायजा*

धरती आबा अभियान के नोडल विभाग आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे ने 16 जून को आयोजित होने वाले शिविर की तैयारी व्यवस्था के लिए सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम जामपाली का दौरा किए, जहां भगतु सिदार सहित अन्य ग्रामीणों से मिलकर उन्हें राज्य शासन के जनमन और मोर दुआर साय सरकार पॉम्पलेट का वितरण किया गया। मोर दुआर साय सरकार पॉम्पलेट में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है।सहायक आयुक्त ने शिविर की सूचना के लिए सरपंच को मुनादी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव सहित आदिम जाति विकास विभाग के विमल अजगल्ले, छात्रावास अधीक्षक आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आदिवासी समुदायों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए धरती आबा अभियान संचालित किया गया है। सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका जनजातीय क्षेत्रों एवं समुदायों का समग्र विकास करना है। जनजातीय बाहुल्य गांव में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button