छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

4% डी ए के लिए मुख्य सचिव को सौपा ज्ञापन – संजय तिवारी

भटगांव/छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ ने आज मुख्यसचिव अमिताभ जैन को ज्ञापन सौंप कर दीपावली पर्व के पूर्व 4% महंगाई भत्ता समेत सातवे वेतन मान के एरियर्स की अंतिम किश्त के भुगतान किए जाने की मांग की ,संघ के प्रांताध्यक्ष संजय तिवारी ने मुख्यसचिव से राजस्थान सरकार की तरह निर्वाचन आयोग से अनुमति ले कर 4% प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग जोरदार तरीके से सी एस के समक्ष रखा ,इसी तरह उन्होंने अधिकारियों से सातवे वेतन मान के एरियर्स की अंतिम किश्त का भी नगद भुगतान किए जाने का आग्रह किया,,अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि 4% महंगाई भत्ता के भुगतान हेतु निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी जा रही है ,इसके निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुए है । प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंकज दुबे ,नंदकुमार सिन्हा ,प्रकाश साहू , डोमर सिन्हा ,मंगल मूर्ति सोनी,हरिशंकर बांसवार ,बुद्धेश्वर ध्रुव आदि ने बताया कि चुनावी राज्य राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी शीघ्र ही 46% डी ए दिया जाना चाहिए ,इधर प्रदेश के आला अधिकारियों ने सी एम कार्यालय से 4% मंहगाई भत्ता हेतु निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति हेतु निर्देश की जानकारी दी तथा अनुमति मिलते ही केंद्र की तरह 46% मंहगाई भत्ता दिए जाने की बात कही है ।ज्ञात हो केंद्र सरकार ने पिछले माह केंद्रीय कर्मचारियों का डी ए 4% बढ़ाया था ,जिसके पश्चात केंद्रीय कर्मियों का डी ए 42% से बढ़ कर 46% हो गया वही छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 42% ही डी ए मिल रहा है जिसको ले कर कर्मचारी संघ लामबंद हो रहे थे ,इधर आज की चर्चा के बाद प्रदेश के कर्मचारियों शिक्षको पेंशनरों के भी डी ए में 4% डी ए में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो रहा है ।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button