छत्तीसगढ़

पैरा मिलिट्री की 4 कंपनियां पहुंची कवर्धा, चुनाव के मद्देनजर सरहदी इलाकों में चेकिंग तेज

कवर्धा : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग है. इसी दिन कर्वधा के पंडरिया और कवर्धा में मतदान होना है. इसे लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला प्रशासन ने जिले के सरहदी इलाकों में भी वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. साथ ही लगातार पुलिस प्रशासन गुंडे बदमाशों पर भी कार्रवाई कर रही है.

इसके साथ ही वनांचल क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. कबीरधाम जिले में शांतिपूर्ण तरीकों से चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती है. क्योंकि आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों की पैठ है. यही कारण है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने अपने सीनियर अधिकारियों से जिले में सुरक्षा बलों की 42 कंपनियों की मांग की है. इनमें से 4 कंपनी के पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान कवर्धा पहुंचकर कमान संभाल रहे हैं.

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button