रायपुर पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी मकान में सैकड़ों बोतल शराब छुपा कर रखा था। जिसे खरोरा पुलिस ने पकड़ लिया। तो वहीं दूसरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
पहले मामले में खरोरा पुलिस को सूचना मिली कि पिचरी गांव में एक व्यक्ति अपने मकान से अवैध रूप से शराब बेचता है। जानकारी के बाद पुलिस ने उस मकान में रेड मारी। जहां आरोपी वीरेंद्र ध्रुव के पास 432 बोतल शराब मिली। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बरामद अवैध शराब को जब्त कर लिया है।
दूसरे मामले में गुढ़ियारी पुलिस ने शक के आधार पर हिमांशु बघेल के घर की तलाशी ली तो उसके पास से दर्जनों देशी शराब की बोतलें बरामद हुई है। जिसके बाद उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।