512 क्विंटल अवैध धान जप्त, मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 जनवरी 2025: राजस्व एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 512 क्विंटल अवैध धान जप्त किया।
पहली कार्रवाई ग्राम सालर और घोराघाटी में की गई। सालर में स्थित राज ट्रेडर्स के गोदाम से 185 बोरी (74 क्विंटल) धान और घोराघाटी में राधा किशन ट्रेडर्स के गोदाम से 617 बोरी (247 क्विंटल) धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया। यह कार्रवाई कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर प्रखर चंद्राकर (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व), तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी और मंडी सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव के नेतृत्व में की गई।
गुरुवार को मंडी अधिकारियों ने ग्राम सालर के अग्रवाल ट्रेडर्स पर छापा मारा। वहां 253 कट्टे (101.20 क्विंटल) अवैध धान जप्त किया गया। इसके बाद ग्राम बंजारी के अनूप ट्रेडर्स में निरीक्षण के दौरान 226 कट्टे (90.40 क्विंटल) धान अवैध रूप से पाया गया।
सभी मामलों में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। टीम में डी.के. साहू, अर्जुन सिंह ठाकुर, और जगदीश बरेठ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।