छत्तीसगढ़

ई-रिक्शा पलटने से 9 बच्चे घायल:जिला अस्पताल में इलाज जारी, आत्मानंद स्कूल के हैं सभी छात्र

दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा पलटने से नौ स्कूली छात्र घायल हो गये. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. ये सभी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, निकुम के छात्र हैं। स्कूल जाते समय रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

मंगलवार की सुबह ई-रिक्शा चालक मोहंदीपार निकुम स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर निकला था। रास्ते में अचानक उसका ई-रिक्शा पलट गया। इससे उसमें सवार सभी बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अंडा पुलिस और डायल 112 को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अंडा थाना प्रभारी के मुताबिक बच्चों का इलाज चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टरों से बातचीत में बताया गया कि उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

HD MAHANT

Editor

Related Articles

Back to top button