सारंगढ़ में बस-ट्रक की आपस में भिड़ंत:ड्राइवरों को आई झपकी, स्टीयरिंग में फंसा बस चालक, करीब 20 यात्रियों को आई चोट
सारंगढ़ में आज गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में बस और ट्रक आपस में टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार तकरीबन 20 लोगों को हल्की चोंटे आई हैं। वहीं बस ड्राइवर सहित तीन से चार लोगों को गंभीर चोट लगी हैं। हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची सारंगढ़ सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा ग्राम गुड़ेली के पास सड़क हादसा हुआ है। रायपुर से रायगढ़ चलने वाली वासुदेव बस की सामने से आ रही एक ट्रक से भिडंत गई। हादसे में ट्रक व बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे के बाद बस चालक स्टीयरिंग में फंस गया था, जिसे JCB की मदद से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई वासुदेव बस सारंगढ़ से रायपुर जाने के लिए सुबह 9.35 का समय है। लेकिन गुरुवार को अन्य प्राइवेट बुकिंग लेकर सारंगढ़ से सुबह 4.30 बजे जैसे ही निकली ग्राम गुडेली के पास बस और ट्रक दोनों के ड्राइवर को झपकी आई और दोनों वाहन ड्राइवर साइड से टकरा गयी।






