छत्तीसगढ़

अधेड़ ने कत्तानुमा हथियार लेकर लोगों को डराया, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर दबोचा

जांजगीर : कत्तानुमा हथियार लेकर लहराते हुए लोगो को डराने और धमकाने वाले आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।अधिकारी ने बताया कि मुखबिर सूचना मिला था कि ग्राम पहरिया के पास सत्त्तीगुडी रोड में एक व्यक्ति लोहे का कत्ता धारदार नुमा हथियार को लेकर आने जाने वाले एवं आसपास रहने वाले व्यक्तियो को डरा धमका रहा था।

जिस सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया जहां एक व्यक्ति मिला जो अपने हाथ में धारदार कत्ता नुमा हथियार रखा था जिसका नाम पता पुछने पर श्याम लाल रोहिदास उम्र 52 वर्ष निवासी पहरिया थाना बलौदा बताया। जिसको पकडकर उसके कब्जे से एक लोहे की कत्तानुमा धारदार हथियार बरामद किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा प्र.आर. गजाधर पाटनवार, सुदर्शन वारे, आर. महेश राज, प्रहलाद निर्मलकर, रामभरोस कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button