प्रत्येक समाज को नशा से दूर रहने की जरूरत: कलेक्टर श्री चौहान
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 फरवरी 2024/कलेक्टर के.एल.चौहान, परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान और संयुक्त कलेक्टर टी.आर महेश्वरी नगर पंचायत भटगांव में आयोजित मरार पटेल समाज द्वारा शाकम्भरी महोत्सव में शामिल हुए। इस वार्षिक अधिवेशन के 72वां वर्षगाँठ के अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री चौहान और समाज के वक्ताओं ने आरती पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक समाज के सभी वर्गों को नशे से दूर रहने की जरूरत है। सबसे पहले हम सब एक समाज के हैं और वो है मानव समाज। किसी भी समाज को दिशा देने वाले धर्म या धर्मगुरु हो। समाज को उत्थान के लिये कार्य करने वाला हमारे अग्रज हो। महापुरुषों ने समाज में सब के लिए एक ही काम किया हैं, न की सबके लिये अलग-अलग उपदेश और आदर्श स्थापित किया। सब महापुरुषों का एक ही उद्देश्य रहा हैं वो है केवल मानव समाज का उत्थान। भले ही तरीका अलग-अलग हो सकता हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज के वक्ताओं ने एक-एक कर अपनी-अपनी बातें रखी और समाज को आगे बढ़ाने सहित शिक्षा की महत्व व उनके स्तर की जानकारी दी। साथ ही साथ सामाज उत्थान को आगे बढ़ाने प्रेरित किया। कई वक्ताओं ने इस अधिवेशन को सर्व मरार पटेल समाज को एकता और भाईचारे की धागे में एकसाथ पिरोकर रखने का उद्देश्य बताया।