चालू होने से नहीं हो रही जनहानि, हाथियों का भी बढ़ रहा कुनबा
गरियाबंद। उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में हाथी-मानव द्वंद में कमी आई है. पिछले तीन साल में यहां 8 लोगों ने जान गवाई थी, लेकिन हाथी अलर्ट ऐप चालू होने से जनहानि नहीं हो रही है और हाथियों का कुनबा भी बढ़ गया है. इतना ही नहीं शिकारियों पर शिकंजा कसने से अन्य वन्यप्राणी भी सुकून में है
गरियाबंद। उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में हाथी-मानव द्वंद में कमी आई है. पिछले तीन साल में यहां 8 लोगों ने जान गवाई थी, लेकिन हाथी अलर्ट ऐप चालू होने से जनहानि नहीं हो रही है और हाथियों का कुनबा भी बढ़ गया है. इतना ही नहीं शिकारियों पर शिकंजा कसने से अन्य वन्यप्राणी भी सुकून में है
उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि 22 फरवरी 2023 को अंतिम जनहानि हुई थी. अब ऐपऔर 24 घंटे एलर्ट रहने वाले ट्रैकरों की मदद से पिछले 365 दिनों में एक भी हादसा नहीं हुआ. ऐप हाथी की मौजूदगी स्थान से 10 किमी पहले ही कॉल और मैसेज के माध्यम से लोगों को अलर्ट कर देती है. उन्होंने बताया कि अभ्यारण्य के भीतर दो दलों में 32 हाथी का कुनबा तीन साल से विचरण कर रहा है. अब उनकी संख्या बढ़ कर 38 हो गई है. पिछला एक साल वन्य प्राणी संरक्षण को समर्पित रहा है. अब आगे वन्य प्राणियों के रहवास के लिए और बेहतर इंतजाम हो सके इस दिशा में हमारी टीम काम कर रही है.
शिकारी शिकंजे में इसलिए अन्य वन्यप्राणी भी सुकून में
केवल हाथी से ही नहीं बल्कि मांसाहारी वन्य प्राणियों जैसे तेंदुआ, भालू या लकड़बग्घा से भी कोई जनहानि पिछले 1 साल में नहीं हुई है. इसके पीछे एक और सबसे बड़ा कारण है एंटी पोचिंग ऑपरेशंस, जिसमें अब तक 120 शिकारी और तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. इसके साथ ही 650 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटाया गया है, जिसका फायदा सीमावर्ती गांवों को मिल रहा है. क्योंकि वन्यप्राणी को उनका रहवास स्थल वापिस मिल गया है, जिससे उनका आबादी इलाके में विचरण कम हुआ है. अवैध शिकार और अतिक्रमण पर नियंत्रण करने से शाकाहारी वन्य प्राणियों जैसे- हिरण, कोटरी, नीलगाय, सांबर और गौर की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, (प्रे-बेस ऑग्मेंटेशन) जो कि कैमरा ट्रैप फोटोज में साफ दर्शित हो रहा है. संभवतः इसी कारण मांसाहारी जानवरों ने कोई जनहानि घटना को अंजाम नहीं दिया.