रायपुर, छत्तीसगढ़: 2 जून 2024 को दोपहर 2:30 बजे से समीर कुमार, जो की 15 वर्ष का गूंगा-बहरा बच्चा है, लापता हो गया है। समीर का रंग काला है और वह सेंचुरी बैकुंठ रायपुर के वार्ड नंबर 19, गौशाला कॉलोनी, मकान नंबर 24 में रहता है।
समीर के पिता का नाम रोहित कुमार है। समीर के लापता होने के बाद से उनका पूरा परिवार और आसपास के लोग उसे ढूंढने में जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
सभी नागरिकों से निवेदन है कि यदि किसी को समीर कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत पुलिस थाने या निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:
8720838873
9348637454
8817839215
आपकी छोटी सी मदद से एक परिवार को उनका बच्चा मिल सकता है। सादर निवेदन है कि इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
सम्पर्क करें और मदद करें।