छत्तीसगढ़बिलासपुर

मारपीट:तीन आरोपी गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने साफ कहा है कि वे किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इधर 23 जून की रात बन्नाक चौक में रहने वाले लाला राजपूत के घर में घुसकर जय, राजा, भूरवा और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडे से मारपीट की। इन लोगों ने घर में रखी मोटरसाइकिल को तोड़ दिया और लाला को जान से मारने की धमकी दी। इसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जो लुकते छिपते फिर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने बन्नाक चौक माता चौरा के पास रहने वाले राजा उर्फ़ भूरवा वर्मा, जय उर्फ कोन्दा धुरी और आकाश उर्फ भाऊ कोल को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी 19-20 साल के लड़के हैं जो इलाके में गुंडागर्दी कर अपना दहशत बनाना चाहते हैं, जिन्हें शायद यह नहीं पता कि देश में ऐसे तीन नए कानून लागू होने जा रहे हैं जिसमें बार-बार गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान है।

Related Articles

Back to top button