
सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। मस्तुरी ब्लॉक के जयरामनगर आत्मानंद स्कूल में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाए जाने पर जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक और पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि स्कूल परिसर में साफ-सफाई का अभाव है, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है वहीं उन्होंने पाया कि शिक्षकों में अनुशासन की भारी कमी है। शिक्षकों का अपने काम के प्रति लापरवाह रवैया और समय की अनदेखी उनके कार्य के प्रति अनभिज्ञता को दर्शाता है।निरीक्षण में सबसे अधिक चिंता का विषय स्कूल परिसर में फैली गंदगी थी। कलेक्टर शरण ने पाया कि विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का उचित प्रबंध नहीं था। इसके अलावा परिसर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी का सही तरह से पालन नहीं हो रहा था। इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जो कि एक गंभीर विषय है।कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूल प्राचार्य और संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग को एक सख्त संदेश दिया है कि शिक्षकों को अपने कार्य में अनुशासन और जिम्मेदारी का पालन करना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता और अनुशासन के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।इन शिक्षकों को किया गया निलंबित1. एम मोइत्रा (प्राचार्य)2. मनोज कुमार तिवारी व्याख्याता (एलबी)3. उषा महानंद व्याख्याता (एलबी)4. प्रदीप कुमार राठौर व्याख्याता (एलबी)5. गणेश राम मिरी (संकुल समन्वयक)।






