छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सीएमएचओ डॉ. निराला ने छात्रों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

कृमि संक्रमण के कारण होती है एनीमिया, सिकलसेल जांच पर दिया जोर

. नरेश चौहान -सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 जनवरी 2025: कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में विकासखंड बिलाईगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सलिहा में स्वास्थ्य पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एफ.आर. निराला ने इस दौरान छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों को स्वास्थ्य समस्याओं और उनके समाधान के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल हितेंद्र कुमार पांडेय ने अतिथियों का परिचय कराते हुए किया। डॉ. निराला ने बताया कि बच्चों में एनीमिया (रक्त अल्पता) एक आम समस्या है, जिसका प्रमुख कारण कृमि संक्रमण है। उन्होंने कृमि से बचाव और उसके प्रभाव के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा, “कृमि बच्चों की आंतों में पोषक तत्व और खून चूसते हैं, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक विकास में रुकावट होती है। इससे बच्चों में थकान, चक्कर आना, और सीखने की क्षमता में कमी जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। कृमिनाशक दवाइयों का सेवन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

सिकलसेल जांच पर जोर

डॉ. निराला ने बताया कि जिले में 40 वर्ष तक के सभी लोगों की सिकलसेल जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने शादी से पहले सिकलसेल रिपोर्ट के मिलान की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यह बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी न फैले, इसके लिए समाज को जागरूक होना होगा। शादी के समय कुंडली मिलान के साथ सिकलसेल जांच रिपोर्ट मिलाने की परंपरा को बढ़ावा देने की बात भी उन्होंने कही।

स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य जागरूकता

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों का शुगर, बीपी, एचबी, एनीमिया और सिकलसेल जैसी बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष्मान कार्ड के उपयोग, टीबी और कुष्ठ रोग उन्मूलन, तथा तंबाकू निषेध पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

फरवरी में होगा आईडीए कार्यक्रम

डॉ. निराला ने बताया कि फरवरी में जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक में आईडीए कार्यक्रम के तहत कृमिनाशक दवाइयां खिलाई जाएंगी। इस अभियान में बच्चों के साथ अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम में बालवाड़ी ब्लॉक नोडल संजीव राजेत्री, शिक्षक छतराम नेताम, हेमलाल मनहर, पदुम सिंह जगत, और नूतन कुमार साव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

 

Related Articles

Back to top button