छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 फरवरी 2025/नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में शत प्रतिशत मतदान कराने जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय में डमी ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) रखी है, जहां नागरिक मतदान प्रक्रिया को समझ रहे हैं, जिससे नागरिकों में जागरूकता बढ़ रही है। डमी ईवीएम के माध्यम से किए जा रहे इस प्रदर्शन से आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों द्वारा लगातार जानकारी दी जा रही है, ताकि सभी नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया की सही जानकारी हो सके और आगामी चुनावों में वे बिना किसी संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस डमी प्रदर्शन का प्रयोग करने के लिए चेंबर अध्यक्ष रतन शर्मा सहित सदस्य पहुंच कर अपने हाथों में बटन दबाकर प्रयोग किया और संतुष्ट जाहिर किया। युवाओ में है उत्साह इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा। मतदाताओं को दोनों पदों के लिए अलग-अलग बटन दबाने होंगे। पहले अध्यक्ष पद के लिए बटन दबाने पर हल्की बीप की आवाज आएगी और पार्षद पद के लिए बटन दबाने पर लंबी बीप सुनाई देगी, जो इस बात का संकेत होगा कि मतदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। बरमकेला के गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित प्रदर्शन के दौरान बी डी मिश्रा मास्टर ट्रेनर, रतन शर्मा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स, महावीर अग्रवाल, रमेश अग्रवाल सहित कई आम नागरिकों ने प्रयोग किया।

Related Articles

Back to top button