छत्तीसगढ़रायपुर

भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले रायपुर में ब्लैक टिकट का ‘गेम ओवर’, दो युवक दबोचे

रायपुर, 01 दिसंबर 2025। भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच से ठीक पहले रायपुर पुलिस ने टिकट ब्लैकिंग करने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों युवक 2500 रुपये वाले टिकट को 5 हजार में उड़ाने की फिराक में थे। पुलिस ने छापामार कार्रवाई में 7 टिकट जब्त किए हैं।

मैच नजदीक आते ही शहर में टिकट ब्लैकिंग की चर्चाएं तेज थीं। शिकायतें बढ़ीं तो पुलिस ने थानों को अलर्ट कर दिया। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक महंगे दाम पर टिकट बेचने की तैयारी में हैं।
पुलिस ने ग्राहक बनकर जाल बिछाया, सौदा पक्का हुआ, और जैसे ही आरोपी टिकट लेकर शंकरनगर के भारत माता चौक पहुंचे—बस, कहानी खत्म! सिविल लाइंस पुलिस की टीम ने दोनों को मौके पर ही लपक लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान ऋतिक माखीजा (25) और देवव्रत माखीजा (21) के रूप में हुई है। दोनों फाफाडीह के अमित सेल्स के पास रहने वाले हैं और फोन के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर ‘काला धंधा’ चलाने की कोशिश कर रहे थे।

सीएसपी सिविल लाइंस रमाकांत साहू ने बताया कि मैच को देखते हुए पुलिस की निगरानी कई स्तरों पर बढ़ा दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि टिकट ब्लैकिंग जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button