
बिलासपुर।बैंक से जुड़े काम करने वाले ग्राहकों के लिए यह सप्ताह बेहद अहम है। बैंक कर्मचारी युनियनों की देशव्यापी हड़ताल, वीकेंड और गणतंत्र दिवस पर शहर के राष्ट्रीयकृत बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा सहित अन्य सरकारी बैंकों में 24 से 27 जनवरी तक शाखा स्तर पर कामकाज ठप रहने की आशंका है। ऐसे में ग्राहकों को समय रहते तैयारी करने की जरूरत है।
आमजन लेनदेन के लिए 4 दिन होंगे प्रभावित
जिले में बड़ी संख्या में लोग रोजाना राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं पर निर्भर रहते हैं। पेंशन, नकद लेनदेन, चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट और केवाईसी से जुड़े काम आमतौर पर ब्रांच जाकर ही निपटाए जाते हैं।लेकिन 24 जनवरी (चौथा शनिवार), 25 जनवरी (रविवार), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 27 जनवरी (बैंक यूनियनों की हड़ताल) के चलते लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मचारी यूनियनों ने फाइव डे बैंकिंग की मांग को लेकर यह हड़ताल बुलाई हैं। यूनियनों का कहना है कि वेतनसमझौते के दौरान इस पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया।
छोटे व्यापारी और बुजुर्ग खातेदार रहें सतर्क
इसका असर सबसे ज्यादा सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में देखने को मिलेगा, जहां यूनियनों की भागीदारी अधिक है। बिलासपुर के व्यापारियों, छोटे दुकानदारों और बुजुर्ग खाताधारकों को खास सतर्क रहने की जरूरत है। नकदी की आवश्यकता, चेक जमा या किसी जरूरी आवेदन को लेकर बैंक जाने की योजना हो तो उसे 23 जनवरी तक पूरा कर होना ही समझदारी होगी। हालांकि राहत की बात यह है कि डिजिटल बैंकिग सेवाएं चालू रहेंगी।
बैंक बंद हों तो ग्राहक क्या करें?
ग्राहक नकद जरूरत के लिए पहले से एटीएम से पैसे निकाल लें। चेक जमा, ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट और शिकायत संबंधी काम 23 जनवरी तक निपटा लै। बुजुर्ग और पेंशनधारी खाताधारक विशेष सतर्कता बरतें। जरूरी दस्तावेजों की फोटोकापी और खाते से जुड़े रिकार्ड सुरक्षित रखें, ताकि बैंक खुलते ही काम आसानी से हो सके।
डिजिटल लेनदेन बनेगा सहारा
बैंक बंद रहने के दौरान मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, बैकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल ने कहा कि यूपीआई और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी। बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर और बैलेंस चेक जैसे काम घर बैठे हो सकेंगे। बिलासपुर के ग्राहकों को सलाह है कि डिजिटल प्लेटफार्म का सुरक्षित तरीके से उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध लिंक या काल से बचें।





