सास बहु सम्मेलन में दी गई पीएम मातृ वंदना योजना की जानकारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 जनवरी 2026 कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कोसीर परियोजना में गुरुवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत शिशुवती, गर्भवती महिलाओं के लिए सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा शामिल हुई। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, समय पर जांच व टीकाकरण कराने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं, किशोरी बालिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य सभी हितग्राहियों को योजना की जानकारी प्रदान करना, पात्र महिलाओं को शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करना और मातृ–शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाकर परिवार में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करना था। सम्मेलन में पर्यवेक्षक चंचन वारे ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
के तहत पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, समयबद्ध आवेदन प्रक्रिया और राशि प्राप्ति की जानकारी दी। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित एएनसी जांच, समय पर टीकाकरण, पोषण युक्त आहार, आयरन–फोलिक एसिड सेवन और हाईरिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान कर समय पर उपचार कराने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गृह भेंट का रोल-प्ले प्रस्तुत कर महिलाओं और परिवारजनों को स्तनपान की सही तकनीक, नवजात शिशु को छह माह तक केवल स्तनपान कराने के लाभ और कंगारू मदर केयर से शिशु के तापमान, वजन एवं विकास में होने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी उत्तम प्रसाद ने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के दुष्प्रभावों पर जानकारी दी और इसे रोकने का आह्वान किया। बाल विवाह रोकथाम पर नाट्य प्रस्तुति भी आयोजित की गई। इसके अलावा किशोरी बालिकाओं ने एनीमिया और आयरन सेवन के महत्व को समझाने के लिए चार्ट के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सभी शिशुवती और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट तथा किशोरी बालिकाओं को उपहार वितरित किए गए। हितग्राहियों को सलाह दी गई कि योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग पोषण, स्वास्थ्य जांच, दवाइयों और मातृ–शिशु देखभाल पर प्राथमिकता से करें।






