
रायपुर 25 जनवरी 2026/पुलिस कमिश्नर महोदय, रायपुर के सख्त निर्देश पर शहर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस ने सरप्राइज एक्शन मोड में सघन चेकिंग, निगरानी और कॉम्बिंग अभियान चलाया। इस अभियान से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।
डीसीपी (वेस्ट) श्री संदीप पटेल के नेतृत्व में एडीसीपी श्री राहुल देव शर्मा, एसीपी श्री ईशु अग्रवाल एवं एसीपी श्री देवांश सिंह राठौर के साथ कुल 9 थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभाला और प्रभावी कार्रवाई की।

अभियान के तहत थाना कबीर नगर क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में सघन चेकिंग की गई। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोहबा बाजार चौक पर मोबाइल चेक प्वाइंट (MCP) लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस ने दस्तावेजों के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी।
इसके अलावा थाना टिकरापारा क्षेत्र के संजय नगर एवं संतोषी नगर में गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों और अड्डेबाजों के खिलाफ विशेष कॉम्बिंग गश्त की गई। पुलिस की अचानक मौजूदगी से इलाके में सक्रिय असामाजिक तत्वों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की बारीकी से जांच की गई, वहीं आम नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अपराध पर नियंत्रण और शहर में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

पुलिस के इस सख्त अभियान से साफ संदेश है—कानून से खिलवाड़ करने वालों के लिए रायपुर में अब कोई जगह नहीं।




