
बिलासपुर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस्लामिया प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला वार्ड 58 खमतराई में ध्वजारोहण एवं गणतंत्र दिवस का समारोह खुशनुमा माहौल में आयोजित किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी व समाजसेवी हाजी डॉक्टर हमीद उल्लाह खान उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह में सर्वप्रथम डॉ हमीदुल्लाह खान ने गणतंत्र दिवस के इतिहास पर उद्बोधन दिया एवं अखिलेश्वर प्रसाद पटनवार, हीना खान, रिजवाना खान, अस्मीना खान अधिवक्ता, अलीम अंसारी, शाहिद भाई ने भी इस मुबारक मौके पर अपने विचार प्रकट किए। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगीन छटाएं प्रस्तुत कीं कार्यक्रम के अंत में जय हिंद जय भारत और राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।






