छत्तीसगढ़रायपुर

ग्रास रूट सोसायटी के तत्वावधान में रायपुर के वृद्धा आश्रय में सेवा और संवेदना का अनूठा उदाहरण, बुज़ुर्ग महिलाओं संग मनाया गया आयु मेहर का जन्मदिवस

रायपुर, 28 जनवरी 2026/समाजसेवा और मानवीय संवेदना का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ग्रास रूट सोसायटी, सुंदर नगर रायपुर (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में रायपुर स्थित एक वृद्धा आश्रय में निवासरत बुज़ुर्ग महिलाओं के साथ दैनिक भारत टाइम्स के प्रतिनिधि आयु मेहर का जन्मदिवस स्नेहपूर्ण और आत्मीय वातावरण में मनाया गया।

इस अवसर पर वृद्धा आश्रय में रहने वाली बुज़ुर्ग माताओं के साथ समय बिताया गया तथा उनके सम्मान में अंग वस्त्र, श्रीफल, गमछा एवं चादर भेंट की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बुज़ुर्गों के प्रति सम्मान, अपनत्व और सामाजिक दायित्व की भावना को सशक्त करना रहा।

कार्यक्रम में दैनिक भारत टाइम्स से आयु मेहर एवं चंद्रशेखर मेहर, लायंस क्लब से सुनील श्रीवास्तव एवं जे. एस. ठाकुर, तथा समाजसेवी राहुल खेमानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बुज़ुर्ग महिलाओं के साथ केक काटकर जन्मदिवस की खुशियाँ साझा कीं और उनके स्वस्थ, सुखद एवं सम्मानजनक जीवन की कामना की।

इस दौरान अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के निर्माण में बुज़ुर्गों का योगदान अमूल्य है और उनकी सेवा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। वृद्धा आश्रय में मनाया गया यह जन्मदिवस कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम के दौरान बुज़ुर्ग महिलाओं के चेहरे पर दिखाई दी मुस्कान ने आयोजन की सार्थकता को स्वयं ही सिद्ध कर दिया। आश्रय प्रबंधन ने ग्रास रूट सोसायटी एवं सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों में निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई।

Related Articles

Back to top button