बिलासपुर। पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम भिलौनी में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर ठेकेदारों द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही है। यह मामला तब सामने आया जब ठेकेदारों ने ग्रामीणों से बिजली बिल शून्य करने के नाम पर 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की राशि वसूलने की कोशिश की। ग्राम भिलौनी में करीब 700 राशन कार्ड हैं, और प्रत्येक कार्ड पर एक स्मार्ट मीटर लगाना है। इस हिसाब से अनुमानित रूप से एक गांव से लगभग 3.5 लाख रुपये की अवैध वसूली हो रही है। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सरोज नेताम ने बताया कि कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की है कि मीटर लगाने के लिए मनमानी रकम मांगी जा रही है। उन्होंने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले पर जब जेई गंगासागर ध्रुव से बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पूरी तरह से निःशुल्क है। यदि किसी भी ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की जा रही है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







