सारंगढ़ बिलाईगढ़

38वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ:रायगढ़ के कलाकारों ने राज्यगीत ‘अरपा पैरी की धार’ पर दी नृत्य के साथ शानदार परफॉर्मेंस

रायगढ़ में मंगलवार को चक्रधर समारोह का शुभारंभ वेदमणि सिंह ठाकुर एवं ग्रुप रायगढ़ की ओर से गणेश वंदना के साथ हुई। चक्रधर कला एवं संगीत विद्यालय रायगढ़ के कलाकारों ने राज्यगीत अरपा पैरी की धार में नृत्य के साथ अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। पं.परितोष पोहनकर ने शास्त्रीय गायन पेश की, जिसके साथ गोपा सान्याल ने जुगलबंदी की।

गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई चक्रधर समारोह में कार्यक्रम की शुरूआत
गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई चक्रधर समारोह में कार्यक्रम की शुरूआत

युवा सहभागिता के तहत स्कूली बच्चे कल देंगे गीत-संगीत पर प्रस्तुति

नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित चक्रधर समारोह के दूसरे दि​न यानी आज दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक ओपी जिंदल स्कूल, तराईमाल द्वारा देशभक्ति, न्यू होराइजन स्कूल रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ द्वारा ईश्वर भक्ति पर सेमी क्लासिकल, विद्या विकास कांसेप्ट स्कूल रायगढ़ द्वारा कृष्ण लीला नृत्य पर प्रस्तुति देंगे।

इसी प्रकार सेंट जेंवियर्स स्कूल रायगढ़ द्वारा राजस्थानी और हरियाणवी, ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली द्वारा शिव तांडव पर कथक एवं भरतनाट्यम, जीजी बोर्डिग स्कूल धनुवारडेरा द्वारा गुजराती नृत्य, आदर्श ग्राम्य भारती किरोड़ीमल नगर रायगढ़ द्वारा संबलपुरी गीत (केसरी लो) पर रास।

सेजेस शासकीय स्कूल तमनार द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़ द्वारा दुर्गा एवं काली पर आधारित मराठी नृत्य, कार्मेल हिन्दी माध्यम स्कूल रायगढ़ द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

Related Articles

Back to top button