सारंगढ़ बिलाईगढ़

अहमदाबाद में गौतम अडाणी के साथ दिखे शरद पवार:भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन में पहुंचे, NCP चीफ अडाणी के घर भी गए

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार शनिवार 23 सितंबर को एक बार फिर कारोबारी गौतम अडाणी के साथ नजर आए। दोनों अहमदाबाद में भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद शरद पवार, गौतम अडाणी के घर और ऑफिस भी गए।

पवार ने अडाणी के साथ कार्यक्रम की तस्वीरों को X (ट्विटर) पर शेयर किया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। शरद पवार ने X पर लिखा, भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट का गौतम अडाणी के साथ उद्घाटन करना सम्मान की बात है।

लैक्टोफेरिन इंसान (मां), गाय और स्तनधारियों के दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन है। यह लार, आंसुओं, कफ और पित्त में भी होता है। बच्चे के पैदा होने के बाद मां के दूध में लैक्टोफेरिन की मात्रा सबसे ज्यादा होती है। कई लोग लैक्टोफेरिन सप्लीमेंट्स भी लेते हैं। दावा किया जाता है कि उसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी (ज्वलनरोधी) गुण होते हैं।

शरद पवार के ट्वीट का स्क्रीन शॉट।

Related Articles

Back to top button