छत्तीसगढ़

Sakti News: चुनावी साल में भाजपा नेता पर टूटा दुखों का पहाड़, छोटे भाई को रौंदते हुए निकला डंपर

सक्ति: राखड़ से भरे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मौके पर गहमा- गहमी का माहौल बन गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। डभरा थाना क्षेत्र गोबरा की घटना है। मौके पर पुलिस द्वारा समझाइस दिया गया, लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।

डभरा थाना क्षेत्र में लगातार राखड़ वाहन की दौड़ने से आए दिन ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस क्षेत्र में राखड़ से भरे वाहन भीमकाय की तरह प्रतिदिन दौड़ते हैं जिसके चपेट में ग्रामीण आ जाते है और अपनी जान गंवा बैठते हैं। आज फिर से गोबरा में भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई के राखड़ से भरे डंफर की चपेट में आने से युवक राजकुमार 23 वर्षीय युवक का मौत हो गई।

मौत के बाद से ड्राइवर फरार हो गया जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गई और चक्काजाम शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस द्वारा समझाइस दी जा रही है मगर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें कि इस तरह से भाजपा जिला अध्यक्ष के भाई के डंफर से और भी ऐसे ही बहुत लोग चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button