थाना भटगांव पुलिस द्वारा ग्राम ओटगन में एक सटोरियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
सट्टा का नगदी रकम 200/रूपये, सट्टा पट्टी एवं एक नग मोबाईल किया गया जप्त
भटगांव बस स्टैण्ड के पास जरिये मुखबीर मोबाईल फोन से सूचना मिला की ग्राम ओटगन का रविकुमार निराला अपने घर के पास कल्याण नामक सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है . सूचना पर रवाना होकर मौके पर पहूंचकर रविकुमार को प्रयोजन बताकर तलाशी पंचनामा तैयार कर रविकुमार से खुद का स्टाफ का गवाहों का वाहन का तलाशी करवाकर सूचना मिले स्थान का तलाशी लिये, तलाशी में आरोपी के घर के सामने कोरा कागज में कल्याण का सट्टा पट्टी जिसके अंको पर रूपये का दांव लगा, नगदी रकम 200/रूपये, सिक्दर नामक दो नग सट्टा चार्ट एवं एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन जिसमें सट्टा का अंक दिया गया था मिला । सट्टा लिखने बाबत् आरोपी को वैध कागजात मांगा जो पेश नहीं कर सका,
आरोपी के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक गवाहों के समक्ष 01. एक नग सट्टा पट्टी कल्याण का 02. नगदी रकम 200/रूपये 03. दो नग सिक्दर नामक चार्ट 04. एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन जिसमें सट्टा का अंक दिया गया था किमती 10000/रूपये का जुमला किमती 10200/रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से मौके पर दिनांक 21.09.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी भटगांव, आरक्षक मिथलेश राय, नरेन्द्र चन्द्रा, मुकेश कश्यप, म.आरक्षक दिलबाई भारती एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।