छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में हादसा… मंगगट्टा घूमने आए तीन दोस्‍तों की बांध में डूबने से मौत

छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव के एक दर्दनाक खबर आ रही है। स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्यटन क्षेत्र मंगगट्टा घूमने आए तीन युवकों की बांध में डूबने से मौत हो गई। तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए है।

दरअसल, मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक गोंदिया में एक कोचिंग संस्थान चलाते थे। बताया जा रहा है कि तीनों अपने एक और साथी नारायण साल्‍वे के साथ स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर राजनांदगांव के मंगगट्टा पर्यटन क्षेत्र घूमने आए थे। इसमें तीन युवकों ने नहाने की इच्‍छा जताई और बांध में नहाने उतर गए। इसी दौरान युवकों को गहराई का पता नहीं चला और तीनों की डूबने से मौत हो गई।

वहीं चौथे साथी ने तीनों युवकों को डूबता देख आसपास के लोगों को आवाज दी। थोड़ी देर बाद घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार डूबने वाले मृतकों के नाम भिलाई के एन. मिश्रा, उत्‍तर प्रदेश के अरविंद और नागपुर के अतुल कडू है।

Related Articles

Back to top button