छत्तीसगढ़बिलासपुर

राहुल की सभा में भीड़ जुटाने 1000 बसों का अधिग्रहण:प्राइवेट स्कूलों के बच्चे, परिजन और यात्री परेशान, धरमलाल कौशिक बोले- ये सत्ता का दुरुपयोग

बिलासपुर में राहुल गांधी की सभा में भीड़ जुटाने का टारगेट जिला प्रशासन को दिया गया है। सभा तक लोगों की भीड़ ले जाने के लिए रविवार को 400 प्राइवेट स्कूलों के बस और 600 यात्री बसों को अधिग्रहण किया गया। परिवहन विभाग और पुलिस ने जब्ती बनाकर थाने में खड़ा दिया था। जिस कारण सोमवार सुबह स्कूली बच्चे, उनके परिजन और यात्रियों को परेशानी हुई।

इन दिनों स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में बसों के अधिग्रहित होने की सूचना प्राइवेट स्कूल प्रबंधनों ने पेरेंट्स को दी है। परेशान परिजन बच्चों को अपने निजी साधन से स्कूल छोड़ने पहुंचे।

सत्ता का दुरुपयोग कर रही कांग्रेस- पूर्व नेता प्रतिपक्ष

प्रशासन की इस सख्ती पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। स्कूलों में छुट्टी देने के लिए नोटिस दिया गया है।

जिस तरह से कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है यह सीधा-सीधा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पहले भी प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के लिए कांग्रेस के दबाव में सरकार ने यही किया था। प्राइवेट स्कूलों के साथ यात्री बसों को सीज कर लिया था। कांग्रेस को बच्चों की परीक्षा की परवाह बिल्कुल नहीं है। उन्हें अपने नेता के कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है इसकी चिंता है।

छग के सरकारी स्कूल देश में सबसे निचले पायदान पर

प्रदेश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों का देश में नीचे से नंबर आ रहा है। उनकी क्या स्थिति है यह पूरे प्रदेश की जनता जान रही है। केवल वाहवाही लूटने के लिए आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं। वह भी पूरी तरह से खराब हो चुके है।

तखतपुर में होगी राहुल गांधी की सभा

बता दें कि बिलासपुर के तखतपुर के भरनी-परसदा स्थित एसडीआरएफ मैदान में सोमवार दोपहर राहुल गांधी की सभा होनी है। राज्य सरकार की योजना का शुरुआत करेंगे। करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। दावा किया जा रहा है कि सभा में करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button