छत्तीसगढ़

टाइगर दिखने के बाद गांव में अलर्ट, वन विभाग कर रही मॉनिटरिंग

मनेंद्रगढ़ : झगराखंड में रिहायशी इलाके में टाइगर देखे जाने के बाद गांव वालों में दहशत का माहौल है. टाइगर देखे जाने की सूचना जैसे ही इलाके में फैली दर्जनों गांव में दहशत का माहौल बन गया. गांव के लोग शाम ढलते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं. गांव वाले अब अपने खेतों और रात के वक्त घरों से निकलने में भी डर रहे हैं. खोंगापानी रोड पर बाघ देखे जाने की सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई, वन विभाग की टीम ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

वही वन मंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल ने कहा है कि बाघ सबसे पहले 28 दिसंबर की शाम को पांच बजे झगराखंड के पास दिखा. जिस वक्त बाघ को देखा गया उस वक्त बाघ खोंगापानी की ओर से झूमर नाला की ओर निकल रहा था. डीएफओ ने भी सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वन विभाग की टीम भी लगातार बाघ की मॉनिटरिंग कर रही है.

Related Articles

Back to top button