छत्तीसगढ़

20 अक्टूबर को जगदलपुर और कोंडागांव में अमित शाह की चुनावी सभा  

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो चुका है। जिसके बाद सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। जहां एक ओर कांग्रेस पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर भाजपा सत्ता वापसी के लिए झटपटा रही है। चुनाव को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए थे। वे पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान में राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया।

जिसके बाद अब फिर 20 अक्टूबर को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वे बस्तर संभाग के जगदलपुर और कोंडागांव का दौरान करेंगे। जिसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर अब तैयारियां की जा रही है। आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर में पहले चरणों पर 7 नवंबर को मतदान होगा। जिसके बाद दूसरे चरणों पर 60 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। सभी सीटों का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button