बिलासपुर

समता कॉलोनी में कारोबारी से लूट का प्रयास, पुलिस ने दिया अजीब बयान

रायपुर। राजधानी के आजाद चौक थाना इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्टील कंपनी के कर्मचारी प्रदीप सिंह से लूटपाट करने का प्रयास किया। मामलें में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना सोमवार को भरी दोपहर साढ़े 12 बजे 4 बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। कैश से भरा बैग छिनने की कोशिश की, कर्मचारी जैसे तैसे उनसे बच कर दौड़ता हुआ अपने आफिस पहुंचा। लेकिन आरोपियों का दुस्साहस इतना था कि वो उसका पीछा करते हुए आफिस पहुंचे और पथराव कर दिया। इतना ही कंपनी के आफिस के गेट पर खड़े होकर बेखौफ गाली गलोच करते रहे और जान से मारने की धमकी दी।कुछ देर आतंक मचाने के बाद उन्होने कर्मचारी को धमकी दी और वापस लौट गए। कुछ देर प्रदीप सिंह आजाद चौक थाना पहुंचे और शिकायत की लेकिन चौंकाने वाली बात है की आज तक आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है। जबकि आरोपियों ने न सिर्फ लूट का प्रयास किया बल्कि पीछे करते हुए मारने का प्रयास भी किया। प्रदीप सिंह को बताया की गया की आरोपियों के खिलाफ धारा 151 जैसी मामूली धाराओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जबकि पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को सीसीटीवी फूटेज भी उपलब्ध करा दिया जिसमें आरोपियों का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Back to top button