भटगांव: नौ 52 परी के दीवाने पकड़े गए रंगे हाथ, पुलिस ने की कार्रवाई, मुचलके पर किया रिहा
भटगांव .मुखबीर सूचना मिला की पठान मोहल्ला सहिद खान के घर के बगल गली चौंक में स्ट्रीट लाईट के नीचे भटगांव, सार्वजनिक स्थान में कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपियान 1. सत्यनारायण सोनी सा. भटगांव, 2. अंकित साहू सा. भटगांव, 3. संजय कुमार देवांगन सा. भटगांव, 4. अमीर खान सा. भटगांव, 5. शेखर साहू सा. बंदारी, 6. शिव साहू सा. बंदारी, 7. जयप्रकाश यादवजरिये मुखबीर सूचना मिला की पठान मोहल्ला सहिद खान के घर के बगल गली चौंक में स्ट्रीट लाईट के नीचे भटगांव, सार्वजनिक स्थान में कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना पर गवाहन 01. किशोर कुमार धीवर 02. विनय धीवर साकिनान भटगांव को धारा 160 जा.फौ. का नोटिश देकर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया।
कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये, मौके पर जुआडियान ताश 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया, आरोपियों का नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम 1. सत्यनारायण सोनी पिता स्व. गोरेलाल सोनी उम्र 38 वर्ष सा. भटगांव के फड से 5000/- रूपये पास से 15000/- रूपये, 2. अंकित साहू पिता किशोर साहू उम्र 20 वर्ष सा. भटगांव के फड से 1000/- रूपये पास से 2000/- रूपये, 3. संजय कुमार देवांगन पिता छेदीलाल देवांगन उम्र 32 वर्ष सा. भटगांव के फड से 500/- रूपये पास से 3000/- रूपये, 4. अमीर खान पिता इस्माईल खान उम्र 34 वर्ष सा. भटगांव के फड से 1000/- रूपये पास से 4000/- रूपये, 5. शेखर साहू पिता अजीत राम साहू उम्र 20 वर्ष सा. बंदारी के फड से 500/- रूपये पास से 1000/- रूपये, 6. शिव साहू पिता बेदूराम साहू उम्र 25 वर्ष सा. बंदारी के फड से 500/- रूपये पास से 1490/- रूपये, 7. जयप्रकाश यादव पिता स्व. श्याम लाल यादव उम्र 33 वर्ष सा. भटगांव के फड से 500/- रूपये पास से 1000/- रूपये, 8. ब्यास नारायण कुर्रे पिता खोलबहरा कुर्रे उम्र 36 वर्ष सा. जमगहन के फड से 5500/- रूपये पास से 3000/- रूपये, 9. महमूद खान पिता जुम्मन खान उम्र 45 वर्ष सा. भटगांव के फड से 1000/- रूपये पास से 1500/- रूपये, थाना भटगांव जिला सारंगढ-बिलाईगढ जुमला 47490/ रूपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश को आरोपियो के कब्जे से समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 3(2) का अपराध सदर घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने एवं समक्ष जमानतदार पेश करने पर मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया