भटगांव: सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का किया गया आयोजन
भटगांव- नगर पंचायत भटगांव में स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, इंडियन स्वच्छता लीग टीम कैप्टन प्रवेश दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल, उप अभियंता तारकेश्वर नायक, जिला समन्वयक शुभम नायक, एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर सनत मिश्रा, समस्त कर्मचारी गण एवं सभी सफाई कर्मी एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य निरीक्षण कराया गया एवं जरूरी दवाइयां प्रदान की गई। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही साथ उन्हे भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कई लाभकारी योजनाओं में जोड़ने तथा उसका लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्राप्त किए जिसमें प्रमुख रूप से उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, राशन, नल जल, अटल पेंशन योजना आदि योजनाएं शामिल हैं। इसी के साथ सभी सफाई कर्मियों को पी.पी.ई. किट वितरण किया गया।