छत्तीसगढ़बिलासपुर

भाजपा ने मौन रैली निकालकर बंटवारे को किया याद:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- देश के बंटवारे की हिंसा में गई थी लाखों जानें

बिलासपुर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा ने मौन रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यालय में संगोष्ठि भी आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों-भाइयों को विस्थापित होना और अपनी जान गंवानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि विभाजन के कारण हुई हिंसा और नासमझी में की गई नफरत से हिंसा हुई, जिसका खामियाजा लाखों देशवासियों को भुगतना पड़ा। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर 14 अगस्त 2021 को केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से केंद्र सरकार ने राजपत्र (गजट) में अधिसूचना जारी की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर साल स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। यह आयोजन देश के वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों की यातनाएं और वेदना का स्मरण दिलाने का प्रयास है।

एक तरफ आजादी की खुशी तो दूसरी तरफ बह रहा था खून
कौशिक ने कहा कि अंग्रेजों के शासन के बाद जब देश को आजादी मिली, तब एक तरफ तो स्वतंत्रता की खुशी थी। वहीं दूसरी ओर विभाजन का दर्द था। इस दौरान नफरत की हिंसा में न जाने कितने कत्लेआम हुए, हजारों लोगों को खून बहाना पड़ा। इस विभीषिका में न जाने कितनी बहनें विधवा हुई और न जाने कितनी माताओं की गोद सूनी हो गई। कैसा भयानक मंजर रहा होगा। इसकी कल्पना करने से आज भी लोग सिंहर जाते है।

विभाजन देखने वालों ने बताई आप बीती
इस संगोष्ठि में विभाजन के समय विपरित परिस्थितियों से जूझने वाले परिवारों के सदस्य गोवर्धन दास नागदेव, त्रिलोचन सिंह अरोरा एवं डी.डी. आहूजा ने विभीषिका से जूझते अपने परिवारों का संस्मरण सुनाया। उन्होंने उस दिन को याद किया, तब देश के लोग बंटवारे की हिंसा की आग में झुलस रहे थे।

भाजपा ने मौन रैली निकाल कर किया याद
विभाजन के समय जिन लोगों ने यातनाएं झेली और अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से मौन जुलूस निकाली। यह रैली सिटी कोतवाली, तेलीपारा, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड होते हुए करबला स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची। इस आयोजन में विभाजन से प्रभावित परिवारों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत।

पूर्व सांसद लखनलाल साहू, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, राजा पाडेय, अमरजीत सिंह दुआ, घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, गुलशन ऋषि, तिलक राम साहू, एस.कुमार मनहर,जयश्री चौकसे, कृष्ण कुमार कौशिक, चंद्रप्रकाश सूर्या, लखन पैकरा, दुर्गा प्रसाद कश्यप, राकेश चंद्राकर, विनोद सोनी, लोकेशधर दीवान, अरविंद बोलर, जुगल अग्रवाल, नीतिन छाबड़ा, प्रसुन्न चतुर्वेदी, आनंद तिवारी, नरेन्द्र गोस्वामी, सिद्धार्थ शुक्ला, नवीन वर्मा, अनिल बलेचा, अभिषेक चौबे, अनिल सूर्या, महर्षि वाजपेयी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button