छत्तीसगढ़
पार्षद ने मारपीट का लगाया आरोप, भाजपाइयों ने थाने में किया हंगामा, पूर्व सांसद अभिषेक बोले – कलेक्टर और चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
राजनांदगांव. भाजपा पार्षद के साथ मारपीट के आरोप में बसंतपुर पुलिस ने राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मारपीट से पार्षद गगन आईच को चोट आई है. इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, पीड़ित पार्षद समेत बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने बसंतपुर थाने पहुंचे. इस दौरान पुलिस के साथ जमकर बहस भी हुई. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आयुक्त के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही.