छत्तीसगढ़

नियमों को ठेंगा ! आचार सहिंता लगने के बाद भी नहीं हटे बैनर पोस्टर, दिवारों और कॉलोनी गेट पर लगे विज्ञापन, जनपद CEO ने कही ये बात

महासमुंद. चुनाव आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के भीतर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई संबंधित नगरपालिका और जनपद पंचायत के कर्मचारियों को करनी होती है, लेकिन महासमुंद जिले के जनपद पंचायत महासमुंद के ग्रामीण इलाकों में आज भी संपत्ति विरूपण की कार्रवाई पूरी नहीं हुई है. शासकीय भवन और निजी कॉलोनियों की दीवारों पर आज भी वॉल पेंटिग और पोस्टर लगे हैं. ये मामला ग्राम पंचायत मचेवा का है. जहां शासकीय बंगले की बाउंड्री और निजी कालोनी के मेन गेट पर आचार सहिंता लाहू होने के बाद भी पोस्टर और वाॅल पेंटिग देखने को मिल रही है. जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. नियमानुसार 9 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लगाए जाने की घोषणा हुई थी. तब से लेकर 72 घंटे के भीतर इसे हटाकर रिपोर्ट देनी होती है.

Related Articles

Back to top button