सारंगढ़ बिलाईगढ़
छ.ग. राज्य सहकारी (अपेक्स) बैंक के टेक्निकल पदों के लिए 14 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 सितम्बर 2023/छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी (अपेक्स) बैंक एवं छह जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक अंतर्गत कनिष्ठ प्रबंधक-2 (कन्सट्रक्शन/मेन्टेनेन्स), उप प्रबंधक (उप यंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-2 (आईटी/प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) पद के लिए 20 सितंबर से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू हो चुका है, जिसका अंतिम तिथि शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को है। परीक्षा की संभावित तारीख 29 अक्टूबर 2023 रविवार को है।