CG ACCIDENT : MP से रायपुर लौटते वक्त कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत और तीन घायल
गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में सड़क हादसा हो गया. MP से छत्तीसगढ़ लौटते वक्त एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौरेला पेन्ड्रा मुख्य मार्ग में सड़क हादसे की घटना हुई है. हादसे में रायपुर के व्यक्ति की मौत हो गई है. अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हादसा हुआ है. स्विफ्ट कार में सवार होकर सभी रायपुर लौट रहे थे
बताया जा रहा है कि घायल आयुष अग्रवाल उम्र 24 वर्ष, अनुराग चंद्राकर उम्र 25 वर्ष अतुल उम्र 26 वर्ष, पंकज एनल उम्र लगभग 50 वर्ष सभी निवासी हर्ष विहार दलदल सिवनी रायपुर थाना मोवा के रहने वाले हैं, जो बिजुरी मध्य प्रदेश से गौरेला टेंपल ट्री होटल जाते समय हादसे का शिकार हो गए.
पंचम कॉलोनी के पास मारुति स्विफ्ट को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से तीन साथी घायल हो गए हैं, जिसमें से पंकज एनल की मौत हो गई. वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल गौरेला में शिफ्ट किया गया है. पेण्ड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.